14साल बाद मृतक भगोडा पिता सहित चढ़ा पुलिस के हत्थे पुलिस ने मीडिया को बताने से किया इन्कार

News Publisher  

जगराओ/पंजाब, रमन जैन : स्थानीय पुलिस के सीआइए स्टाफ ने 14साल बाद मृतक आरोपी को पिता सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की पुछताछ करने पर आरोपी ने वताया कि वह मरा नहीं था उस के पिता ने ही किसी और की लाश को मेरी लाश बता दिया ताकि मैं बच सकूँ। आरोपी ने कहा कि वह पिता की शह पर 14साल तक छुपता रहा ओर पुलिस पर इल्जाम लगाते रहे दोनों को आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार अगस्त 2005 में डीएसपी अमरजीत सिंह बतौर थाना डेहलों में तैनात थे 25 अगस्त को उन्होंने एएसआई जसवंतसिंह हवलदार काबल सिंह के साथ मिलकर गाँव रंगीयां निवासी हरदीप सिंह उर्फ राजू को 70 किलो भुक्की सहित काबू किया था जब उसे पुछताछ करने के लिए किलाराएपुर ले जाया जा रहा था तो वह मौसम खराब का फायदा उठाकर पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। आरोपी के पिता नगिन्द्र सिंह ने हाईकोर्ट के वारंट अफसर से थाने में छापामारी करवाई उसे शक था कि उसके बेटे को अवैध रूप से हिरासत में रखा है। हैरानी की बात है कि जगराओ पुलिस जिस ने कि यह सफलता हासिल की है वह मीडिया को क्यों नहीं कुछ बता रही है ।क्या है राज इसके पीछे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *