हरियाणा/अम्बाला, जयबीर राणा थंबड़ : माता बाला सुंदरी मंदिर मुलाना प्रांगण में श्री बाला जी निष्काम सेवा समिति व गौधाम सेवा समिति टंगैल द्वारा आयोजित सप्तम श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के छठें दिन रूकमणि विवाह प्रसंग के दौरान समिति ने 6 जरूरतमंद कन्याओं की पूर्ण रीति-रिवाजों से शादी करवाई गई। जिसमें समिति ने कन्याओं को आवश्यक सामान भी दिया गया।
छठे दिन कथावाचक स्वामी प्रदीप कौशल जी महाराज ने गिरिराज प्रसंग का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि जब प्रभु श्री राम जी के अवतार में रामसेतु का निर्माण कर रहे थे, तब गिरिराज पर्वत श्री राम जी के पास आए व रामसेतु निर्माण में सेवा करने का निवेदन किया। परंतु प्रभु ने कहा कि अब रामसेतु का निर्माण पुर्ण हो गया है। जिससे गिरिराज मायूस हो गए। गिरिराज की मायूसी देखकर प्रभु
राम ने उन्हें वचन दिया कि मैं जब श्री कृष्ण अवतार में धरा पर आउंगा तो इंद्र देव का अंहकार तोड़ने के लिए आपको सेवा का अवसर दिया जाएगा। वचन स्वरूप प्रभु श्री कृष्ण अवतार में आए व गिरिराज पर्वत को सात दिन सात रात्रि एक पर पर उठाकर इंद्र देव का अहंकार चूर-चूर करते है व गोकुल वासियों को गिरिराज पर्वत तले आश्रय देते है। इस प्रकार श्री कृष्ण जी गिरिराज को दिया वचन निभाते है। मौके पर समिति सदस्यों सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।