हरियाणा/अंबाला, गुरप्रीत सिंह मुल्तानी : आज उपमंडल बराड़ा में बीजेपी की बैठक अग्रवाल धर्मशाला में जिला प्रभारी धुमन सिंह किरमच ने मंडल के सभी शक्ति केंद्र प्रमुखों व पलकों की बैठक ली। बैठक में जिला अध्यक्ष जगनमोहन लाल व जिला महामंत्री सतीश मेहता व राजेश बतोरा भी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कृष्ण राणा ने की। आज की बैठक में सभी बूथों के पन्ना प्रमुखों के फॉर्म भरवाने व उनको 8 सितंबर को रोहतक में होने वाली नरेंद्र मोदी की रैली में ले जाने के बारे में विचार विमर्श किया गया और कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी लगाईं गई । इस अवसर पर विस्तारक सुभाष गोयल, मंडल महां मंत्री अमरनाथ गैलरी, मीडिया प्रभारी आशीष गर्ग, मंडल उपाध्यक्ष चन्द्र शेखर, हरदीप राणा, रामसिंह राणा, कवर पाल राणा, रजत मलिक, मोंटी अरोड़ा, परवेश मेंहदीरत्ता, रोहतास नंबरदार, धिर सिंह राणा, रमेश मित्तल, पवन गुप्ता, सुशील सिंगला, सोनू शर्मा, पवन रजोली, योगेश अग्रवाल, बीर सिंह, अशोक मेंहदीरत्ता , अजमेर सिंह, प्रेम राणा, जगदीप राणा, राजेश शर्मा सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बूथों के पन्ना प्रमुखों के फॉर्म भरवाने व रोहतक में होने वाली नरेंद्र मोदी की रैली में जाने के बारे में हुई बैठक
News Publisher