मध्यप्रदेश/छतरपुर, नगर संवाददाता: छतरपुर में अनोखा मामला सामने आया है, जहां युवाओं ने गांधीवादी तरीके से संबंधित अधिकारी को गांधीवादी तरीके से ज्ञापन सौंपा। आमतौर पर ज्ञापन देते समय हंगामा ही ज्यादा होता है।
दरअसलए नगर की समस्याओं को लेकर लोगों के साथ कांग्रेस सेवादल के युवा कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण और गांधीवादी तरीके से छतरपुर नगरपालिका सीएमओ को फूल माला पहनाकर और फूल भेंटकर ज्ञापन दिया है, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है। इस नजारे को नगरपालिका परिसर में मौजूद सभी लोग देखते रह गये।
इस मामले पर जब छतरपुर नगर पालिका के सीएमओ अरुण पटेरिया से बात की तो उन्होंने इसे अपना-अपना तरीका बताया और युवाओं की इस नई सोच की सराहना कीए साथ ही कहा कि हम इनकी समस्या का जल्द निराकरण करेंगे।
जिला सेवादल अध्यक्ष आदित्य कॉल ने भी अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हम अब से गांधीवादी तरीके से ही अपनी बात शासन, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाया करेंगे। ज्ञापन के इस तरीके के जहां सराहना हो रही है, वहीं लोगों का मानना है कि गांधीवादी विचारधारा आज भी लोगों को रास आती है।