पाक सेना द्वारा एलओसी पर गोलों की बरसात जारी, उस पार तबाही का दावा

News Publisher  

जम्मू कश्मीर/नगर संवाददाता : जम्मू। पाक सेना पिछले तीन दिनों से लगातार एलओसी के कई सेक्टरों में गोलों की बरसात कर रही है। जवाबी कार्रवाई में उसे जबरदस्त क्षति पहुंचाने का दावा भी किया जा रहा है।

पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को उड़ी सेक्टर में एलओसी के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। कल उसने पुंद और अखनूर के पल्लांवाला में गोलो बरसाए थे जबकि परसों राजौरी में भीषण गोलाबारी की गई थी।

सेना प्रवक्ता ने कहा कि इस दौरान भारतीय सेना ने गोलाबारी कर पाकिस्तानी सेना का मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। इससे पहले भी पाकिस्तान ने कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया है।

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, पाकिस्तान अब एलओसी पर संघर्ष विराम उल्लंघन का सहारा ले रहा है। एलओसी पर सोमवार को सीजफायर तोड़ने के दो मामले पुंछ में भी देखने को मिले थे। भारतीय सेना ने भी कार्रवाई कर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया, हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
इससे पहले सोमवार को एलओसी पर पल्लांवाला सेक्टर के बरडोह में तीन दिन बाद पाकिस्तान की ओर से फिर गोलाबारी की गई। सूत्रों का कहना है कि सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान की एक पोस्ट तबाह कर दी है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने पल्लांवाला सेक्टर के बरडोह क्षेत्र में दोपहर 12 बजे से दोपहर पौने एक बजे तक गोलाबारी की। इसमें कोई नुकसान तो नहीं हुआ है, लेकिन क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल है। गोलीबारी शुरू होते ही बरडोह और आसपास के गांवों के लोग घरों में दुबक गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *