हरियाणा/अंबाला, गुरप्रीत सिंह मुल्तानी: .26 अगस्त 2019 की रात्रि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना बराड़ा के क्षेत्र महाराणा प्रताप चौक बराड़ा के पास से नाकाबन्दी के दौरान आरोपी गौरव उर्फ काला निवासी गाँव तंदवाल थाना बराड़ा वर्तमान पता करनाल कालोनी बराड़ा जिला अम्बाला को एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर सहित गिरफ्तार कर थाना बराड़ा में मामला दर्ज किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन का पुलिस रिमाण्ड मंजूर हुआ।
थाना बराड़ा के पुलिस दल को गत रात्रि गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अवैध हथियार रखता है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना बराड़ा के क्षेत्र महाराणा प्रताप चैक बराड़ा के पास नाकाबन्दी की। नाकाबन्दी के दौरान संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चैकिंग करते समय आरोपी गौरव उर्फ काला निवासी गाँव तंदवाल थाना बराड़ा वर्तमान पता करनाल कालोनी बराड़ा जिला अम्बाला की तलाशी ली तो उससे एक देसी कट्टा 315 बोर बरामद हुआ जिसे अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर थाना बराड़ा में मामला दर्ज किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन का पुलिस रिमाण्ड मंजूर हुआ।