जेल में बंद आरोपी पति ने नया कुर्ता-पायजामा नहीं मिलने पर दे दिया तीन तलाक

News Publisher  

लखनऊ/नगर संवाददाता : लखनऊ। केंद्र सरकार ने तीन तलाक को लेकर कड़ा कानून बना दिया है, लेकिन देश में तीन तलाक के मामले थम नहीं रहे हैं। उत्तरप्रदेश के अमरोहा में जेल में बंद हत्या के आरोपी पति से मिलने करने पहुंची पत्नी बकरीद पर पहनने के लिए नया कुर्ता पायजामा लेकर नहीं आने पर उसने तीन तलाक दे दिया।
इतना ही नहींए बाद में समझाने जेल पहुंचे गांव के दो लोगों के हाथ पति ने कागज के टुकड़े पर तीन बार तलाक लिखकर भेज दिया। पीड़ित पत्नी की तहरीर पर गजरौला थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

गजरौला थानाक्षेत्र के गांव नौनेर का मुर्शीदा का पति जुल्फिकार उर्फ कलवा हत्या के एक मामले में 2014 से मुरादाबाद जेल में बंद है। मुर्शीदा मेहनत मजदूरी कर चार बच्चों का पेट पालती है। जुल्फिकार से मिलाई के लिए जेल भी जाती है।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि वह 11 अगस्त को पति से मिलने मुरादाबाद जेल गई थी। मुर्शीदा पति के लिए ईद पर पहनने को नया कुर्ता पायजामा लेकर नहीं गई, इस पर जुल्फिकार भड़क गया और उसने तीन तलाक दे दिया। महिला की रिपोर्ट के आधार पर तीन तलाक की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *