राजस्थान/जोधपुर, आकाश जोशी : डॉ सर्वपली राधा कृष्णन आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में चुनावी माहौल शुरू हो गया है ओर यह छात्र एवं छात्राओं की परेशानीयो से मुक्त करवाने और उज्ज्वल भविष्य के लिए छात्र प्रतिनिधि की दावेदारी के लिए 27अगस्त2017 को विश्वविधालय में चुनाव आयोजित होंगे जिसमे दोनों दावेदार आमने सामने होंगे कवींद्र और शिवरत्न की टक्कर बरा बर की दिखाई दे रही है दोनों ही बी एस ई छात्र प्रतिनधि के लिए चुनावी मैदान में उतर रहे है और छात्र छात्राओं के लिए विश्विद्यालय व्यवस्थाओं को लेकर अपनी अपनी बात विद्यर्थियों के समक्ष रख रहे है अब फैसला विद्यार्थियों के हाथ में है कि बी एस ई नर्सिंग छात्र प्रतिनिधि की जीत किसकी झोली में आती है कवींद्र के या शिवरत्न के आज दोनों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया ओर जोरो शोरो से प्रचार संकाय में शुरू कर दिए है पूर्व छात्र प्रतिनधि रघुवीर सुमन भी उपस्थित थे और श्रेयांशी ने चुनावी बिगुल की शुरुआत की और यूनिवर्सिटी के नियम और चुनावी प्रोटोकॉल एवं सही प्रतिनधि चुनने और अपने मतदान का सही इस्तेमाल करने की शिक्षा दी।
करवड डॉ सर्वपली राधा कृष्णन आयुर्वेद यूनिवर्सिटी में चुनावी बी एस ई नर्सिंग छात्र प्रतिनिधि के चुनाव का बिगुल बजा
News Publisher