राजस्थान/पाली, विजय वैष्णव : रांकावत विकास समिति पाली के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री हरिओम शर्मा पाली के बनने पर कार्यकारिणी का गठन कर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। समाज के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री विजय वैष्णव व महामंत्री श्री गोविन्द मामडोली ने जानकारी देकर बताया कि कार्यक्रम में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश के व्यास के अध्यक्ष बनने पर व इनकी कार्यकारिणी का प्रथम बार पाली आगमन पर उनका भी भव्य स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम के समापन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री व्यास अपने कार्यकाल की प्रथम मीटिंग का आयोजन भी पाली में करेंगे। मीटिंग में समाज सुधार, समाज एकता, संगठन, बालिका शिक्षा व महिला विकास पर विस्तृत चर्चा करेंगे।
आयोजन में समाज की सभी संस्थाओ के अध्यक्षएपदाधिकारियों व समाज के वरिष्ठजन एवम प्रबुद्धजनों व समाज बन्धुओ को आमंत्रित किया गया।आयोजन को लेकर समिति अध्यक्ष हरिओम शर्मा एवम उनकी कार्यकारिणी सहित समाज बन्धु लगे हुए है।
शपथ ग्रहण समारोह एवम सम्मान समारोह 25 अगस्त को
News Publisher