इंदौर/नगर संवददाता : इंदौर। शहर के बाबू लाभचंद छजलानी मार्ग स्थित वेबदुनिया-डायस्पार्क परिसर में हर वर्ष की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं नईदुनिया के पूर्व संपादक अभय छजलानी ने ध्वजारोहण किया। वेबदुनिया-डायस्पार्क के सीईओ विनय छजलानी एवं दोनों ही संस्थाओं के अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजन इस मौके पर मौजूद थे।
इस मौके पर कंपनी के सुरक्षा गार्डों ने राष्ट्रध्वज को सलामी दी और आकर्षक परेड प्रस्तुत की। संयुक्त फोटो सेशन के बाद उपस्थित सभी लोगों ने एक.दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।