दिल्ली/नगर संवददाता : नई दिल्ली। 200 से ज्यादा पूर्व लोकसभा सांसदों ने अब तक आधिकारिक आवास खाली नहीं किए हैं। इन सांसदों के बंगले का बिजली, पानी और गैस कनेक्शन 3 दिन में काट दिए जाने की संभावना है। ये सांसद 16वीं लोकसभा में निर्वाचित हुए थे। नई 17वीं लोकसभा के गठन के करीब 3 महीने बाद भी उन्होंने बंगले खाली नहीं किए।
समाचारों के अनुसार सीआर पाटिल की अध्यक्षता में सोमवार को लोकसभा की आवास समिति की बैठक हुई। इसने पूर्व सांसदों को निर्देश दिए कि वे 7 दिन के अंदर अपने आधिकारिक आवास खाली कर लें। लोकसभा भंग होते ही 1 महीने में बंगला खाली करने का नियम है।
केंद्रीय कैबिनेट की सिफारिश पर 25 मई को 16वीं लोकसभा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पर भंग कर दी थी। इन पूर्व सांसदों ने चूंकि लुटियंस दिल्ली स्थित आधिकारिक बंगले खाली नहीं किए, इस वजह से लोकसभा के लिए चुनकर आए नए सांसदों को अस्थायी तौर पर दूसरे घरों में रहना पड़ रहा है।