जम्मू कश्मीर/श्रीनगर, नगर संवददाता : श्रीनगर। पाकिस्तानी गोलीबारी का करारा जवाब देते हुए भारतीय सैनिकों ने शनिवार को सीमापार शत्रु चौकी को तबाह कर दिया। इससे पहले पाक ने सुबह सीजफायर का उल्लंघन कर गोलीबारी की, जिसमें 1 भारतीय जवान शहीद हो गया।
दरअसल, जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया है और लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। भारत भी मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। 2 दिन पहले ही भारतीय सैनिकों ने कई पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया था।
खबरों के मुताबिक पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास राजौरी के नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया। इसमें एक भारतीय भी सैनिक शहीद हो गया। शहीद सैनिक का नाम लांस नायक संदीप थापा था। 35 वर्षीय संदीप देहरादून के निवासी थे और वे पाकिस्तान सेना की गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार पाकिस्तान ने एल.ओ.सी के पास अग्रिम चौकियों और गांवों में छोटे हथियारों और मोटार्र से गोलीबारी शुरू की।
दूसरी ओर, कहा जा रहा है कि कश्मीर पर भारत के फैसले के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सारे प्रयासों के नाकाम होने के बाद पाकिस्तान ने अब आतंकियों को भारत में भेजने की कोशिशें भी तेज कर दी हैं।
पाक सेना में भी इन आतंकियों को हर तरह की मदद उपलब्ध करवा रही है। पीओके में नीलम वैली के पास स्थित काली घाटी एरिया में एक बड़ा कम्युनिकेशन हब बनाया गया है, जो घुसपैठ में आतंकियों की मदद करता है।