दिल्ली/नगर संवददाता :नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को 16 अगस्त को उनकी पहली पुण्यतिथि पर अटल समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि दी गई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत अनेक नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सदैव अटल स्मारक पिछले साल दिसंबर में राष्ट्र को समर्पित किया गया था। इसके मध्य में काले रंग के ग्रेनाइट पत्थर से वाजपेयी की समाधि बनाई गई है और बीच में एक दीया रखा गया है। अटलजी का पिछले साल 16 अगस्त को 93 वर्ष की उम्र में एम्स में निधन हो गया था।
पहली पुण्यतिथि पर अटलजी को दिग्गजों की श्रद्धांजलि
News Publisher