मुलाना विधायक संतोष चौहान सारवान को सरदेहड़ी में युवक ने मारा थप्पड़, आरोपी युवक गिरफ्तार

News Publisher  

हरियाणा/बराड़ा, गुरप्रीत सिंह मुल्तानी : सरदेहड़ी गांव में विकास कार्यों के उद्घाटन समारोह पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक 25 वर्षीय स्थानीय युवक ने मुलाना महिला विधायक संतोष चौहान सारवान को थप्पड़ जड दिया। इतना ही नहीं युवक ने थप्पड़ मारने के बाद विधायक को धक्का भी दिया, जिससे विधायक गिरते-गिरते बची, यदि सुरक्षा कर्मी तुंरत विधायक को न संभालते तो उन्हें चोट तक लग सकती थी।

मौके पर मौजूद विधायक समर्थकों ने उक्त आरोपी युवक की मौके पर जमकर पिटाई कर डाली। जिसे बीच बचाव कर पुलिसकर्मियों ने बचाया व गिरफ्तार कर लिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी अंबाला अभिषेक जोरवाल सहित डीएसपी नारायणगढ़ अमित भाटिया मौके पर पंहचे। मामले में सरपंच सरदेहड़ी की शिकायत के आधार पर मुलाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आंरभ कर दी है।
विधायक ने उन्हें कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, आरोपी गिरफ्तार है। जिसके बाद मुलाना विधायक शेष बचे उद्घाटन कार्यक्रमों को पूरा करने रवाना हो गई।
सरपंच जलसिंह ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि सरदेहड़ी गांव में विकास कार्यों के उद्धाटन समारोह के तहत विधायक संतोष चौहान सारवान सरदेहडी गांव के पंचायत भवन में पंहुची थी। कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर विधायक लोगों की शिकायतें सुन रही थी कि तभी भीड़ से निकल कर स्थानीय युवक तलविन्द्र सिंह ने सोची समझी साजिश के तहत विधायक संतोष सारवान को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद युवक ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। सरपंच के अनुसार आरोपी ने मुलाना महिला विधायक संतोष सारवान को थप्पड़ मारकर उनके गांव की इज्जत मिट्टी में मिला दी।
आरोपी के माता-पिता ने दिखाई मेडिकल रिपोर्ट कहा मानसिक रोगी है बेटा :- मामले में आरोपी युवक तलविन्द्र के माता-पिता महिंद्र सिंह व जसबीर कौर सामने आए। उन्होंने बताया कि उनका बेटा तलविन्द्र पिछले सात साल से मानसिक रोगी है। जिसका ईलाज यमुनानगर के मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. अमित सेठी की देख रेख में चल रहा है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे को मानसिक रोग होने के कारण कुछ पता नहीं चलता कि वह क्या कर रहा है। इसी के चलते उसने विधायक को थप्पड़ मारने की गलती कर दी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी ऐसी कई हरकतें कर चुका है। उसने एक बस में तोड़.फोड़ व अपनी मां के पैर को भी चोट मारी है। उन्होंने बताया कि उनका किसी पार्टी से कोई लेना-देना तक नही है।
रैस्ट हाउस से धक्के मारकर बाहर निकालने का आरोप :- आरोपी युवक के माता-पिता अपने बेटे तलविन्द्र की मेडिकल रिपोर्ट लेकर मुलाना विधायक से मिलने पंहुचे थे। लेकिन बाहर मौजूद मुलाना पुलिस व विधायक समर्थकों ने उनकी एक न सुनी। आरोपी युवक की मां रो रोकर कहती रही कि उसका बेटा मानसिक रोगी है। आप चाहे हमें पीट लो, लेकिन मेरे बेटे को छोड़ दो। लेकिन मौके पर मौजूद किसी ने उनकी एक ना सुनी व उन्हे बाहर का रास्ता दिखा दिया। आरोपी के माता-पिता ने बताया कि उन्हें वहां से पुलिस द्वारा धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया, जबकि वो केवल अपनी फरियाद लेकर वहां पंहुचे थे।
एसपी अंबाला अभिषेक जोरवाल :- ग्राम सरपंच की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को भी तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था। रही बात आरोपी के मानसिक रोगी होने की तो वह जांच का विषय है। मामले में साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई होगी।
मुलाना विधायक संतोष चौहान सारवान :- सरदेहड़ी ग्राम सरपंच जल सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मामला साजिश के तहत है या नहीं यह पुलिस जांच  में साफ हो जाएगा।

WhatsApp Image 2019-08-14 at 4.05.45 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *