मध्य प्रदेश/नगर संवददाता : भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं की हत्या की साजिश रचने के आरोप में क्राइम ब्रांच ने कुख्यात बदमाश हैदर अली को गिरफ्तार किया है। हैदर अली पर शिवराज समेत पूर्व मंत्री विश्वास सारंग, पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह जैसे नेताओं की हत्या की साजिश रचने का आरोप है।
पुलिस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि अपराध की दुनिया में जल्द बड़ा नाम कमाने के चक्कर में हैदर बड़े नेताओं की हत्या की साजिश रच रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच हैदर अली से पूरे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। इस पूरे मामले का खुलासा करने वाली क्राइम ब्रांच को एसटीएफ से कुछ इनपुट मिले थे जिसके बाद स्पेशल टीम ने हैदर अली को गिरफ्तार किया है।
इससे पहले हैदर अली सागर में हत्या के एक मामले में आरोपी होने के साथ ही विधानसभा के पूर्व सचिव की बेटी के अपहरण के एक मामले भी आरोपी रह चुका है।