नरेन्द्र मोदी ने कहा- आर्टिकल 370 पर फैसला बहुत सोच-समझकर, होंगे बहुत फायदे

News Publisher  

दिल्ली/नगर संवददाता : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाने का फैसला बहुत सोच.समझकर लिया गया है। आने वाले समय में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

नरेन्द्र मोदी ने इकोनॉमिक टाइम्स को दिए साक्षात्कार में उम्मीद जताई कि जम्मू कश्मीर में हुए ताजा बदलाव से यहां आने वाले समय में देश के दूसरे हिस्सों की तरह विकास कार्य होंगे। इससे निवेशकों की राज्य में रुचि बढ़ेगी और लोगों को रोजगार के अवसर पैदा होंगे। कई उद्योगपतियों ने जम्मू.कश्मीर में निवेश की इच्छा जाहिर भी की है।

उन्होंने कहा कि है निवेश के लिए अनुकूल माहौल की जरूरत होती है। आज के दौर में आर्थिक तरक्की बंद दरवाजों के अंदर नहीं हो सकती। यहां के युवा भी खुले दिमाग से विकास में सहयोग करेंगे। आईआईटी, आईआईएम, एम्स जैसे बेहतरीन संस्थानों से न केवल क्षेत्र के युवाओं के लिए शैक्षिक अवसर बढ़ेंगे बल्कि क्षेत्र में बेहतर और काबिल युवा तैयार होंगे।

मोदी ने कहा कि अब जम्मू कश्मीर में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने पर जोर दिया जाएगा। यह हमारी प्राथमिकता में शामिल है। यहां सड़क, नई रेल लाइन और एयरपोर्ट आधुनिकीकरण का काम पहले से ही प्रस्तावित है। देश के अन्य राज्यों और शहरों से जम्मू कश्मीर की कनेक्ट‍ीविटी बढ़ेगी तो इससे यहां विकास और निवेश के अवसर पैदा होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *