शैमफॉर्ड स्कूल में मनाया अभिभावक दिवस

News Publisher  

हरियाणा/बराडा, गुरप्रीत सिंह मुल्तान : बराडा ; शैमफॉर्ड विद्यालय के प्रांगण में अभिभावक दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ छात्रा यशिता के अभिभावक श्री अजय कुमार गर्ग व मीतू गर्ग व ‘मदर ऑफ स्कूल’ श्रीमती पुष्पा देवी जी को निमंत्रित किया गया। अभिभावक दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य माता.पिता को बच्चों के जीवन में पालन. पोषण और पहचान बनाने में विशेष भूमिका के लिए सम्मानित करना होता है। इसके साथ ही यह बच्चों और अभिभावक के बीच प्यार और समझ को बढ़ावा देता है। माता.पिता को बच्चों का सबसे बड़ा शुभचिंतक भी माना जाता है। उन्हीं माता पिता का सम्मान करने के लिए विद्यालय परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। नन्हें बच्चों ने स्वागत गीत व कविता के द्वारा इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बाल कलाकारों ने सुंदर-सुंदर परिधानों में सज कर अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिसने सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने ‘वंग दा माप’ ‘तेरे नाल मैं जचदी’ ‘तीन रंग’ ‘बेबी डॉल’ ‘पापा में छोटी से बड़ी हो गई’ ‘ओम साईं’ ‘राम’ ‘फूलों ने पूछा तारों से’ आदि गानों पर सुंदर नृत्य कर माता पिता की महिमा का गुणगान किया। कार्यक्रम में बच्चों ने ही नहीं बल्कि उनके अभिभावकों ने भी बढ़.चढ़कर भाग लिया। श्रीमान जगतार सिंह चोपड़ा ने अपनी मधुर आवाज में एक सुंदर गीत ‘जिंए तो जिंए कैसे’ गाया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अभिभावकों द्वारा कई मनोरंजनात्मक खेल जैसे तंबोला, बॉल- पॉसिंग व पेपर कप्पल डांस, टंग-टविस्टर आदि खेले गए।
तंबोला में रितु सिंगलाए पेपर कप्पल डांस में मि. राजा व मिसेज नवदीप, टंग. टविस्टर में मि. विरेन्द्र और बॉल. पॉसिंग में पुरुषों का अच्छा प्रदर्शन रहा। श्रीमती मीतू गर्ग जी ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बच्चों की छिपी प्रतिभा को पहचानना चाहिए और निखारने का प्रयत्न भी करना चाहिए।
प्रधानाचार्या श्रीमती रूबी शर्मा जी ने अभिभावकों से कहा कि यह नन्हे बच्चे देश का भविष्य है आगे चलकर यही देश के विकास में योगदान देंगे किसी भी देश का भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि उसकी आने वाली पीढ़ी कितनी सुसंस्कृत, सुशिक्षित, देशभक्त व ऊर्जावान है। हमें बच्चों में अच्छी शिक्षा के साथ साथ ही अच्छे संस्कार भी प्रदान करने पर ध्यान देना चाहिए। यह तभी संभव है जब हम स्वयं अपने माता पिता का सम्मान करें तभी अभिभावक दिवस मनाने का उद्देश्य सफल हो पाएगा।

अंत में चेयरमैन श्री इंद्रजीत सिंह व प्रधानाचार्या श्रीमती रूबी शर्मा प्रधानाचार्या व उप प्रधानाचार्य सुश्री सुमन शर्मा जी ने अभिभावकों व अतिथियों का धन्यवाद किया तथा उनको सम्मानित किया। इस प्रकार पूरा कार्यक्रम श्री प्रदीप कुमार, राजेश कुमार, रमेश कुमार, श्रीमती लवली जैन, भावना, शैफाली, प्रीतिका, किरण, ज्योति, काजल, तान्या, हरमनए रीतू राय आदि अध्यापकों के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

WhatsApp Image 2019-08-12 at 10.27.26 AM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *