धारा 370 : राहुल ने तोड़ी चुप्पी, बोले.जम्मू कश्मीर के एकतरफा बंटवारे से नहीं हो सकती देश की एकता

News Publisher  

दिल्ली/नगर संवददाता : नई दिल्ली। राज्यसभा ने धारा 370 को हटाए जाने पर मुहर लगा दी है और इस विषय पर लोकसभा में बहस चल रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि आप जम्मू कश्मीर का एकतरफा बंटवारा कर राष्ट्रीय एकता हासिल नहीं कर सकते।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि जेल की सलाखों के पीछे नेताओं को डालकर आप संविधान की अवहेलना कर रहे हैं। यह देश जमीन के टुकड़ों से नहीं, बल्कि लोगों से बना हुआ है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जम्मू.कश्मीर का एकतरफा ढंग से विभाजित करकेए निर्वाचित प्रतिनिधियों को कैद करके और संविधान का उल्लंघन करके राष्ट्रीय एकीकरण आगे नहीं बढ़ने वाला है। यह देश भूखंड से नहींए बल्कि उसकी जनता से बनता है।

राहुल ने कहा कि कार्यपालिका की शक्तियों का दुरुपयोग का हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। इससे पहले राज्यसभा ने सोमवार को अनुच्छेद 370 की अधिकतर धाराओं को खत्म कर जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को दो केन्द्रशासित क्षेत्र बनाने संबंधी सरकार के दो संकल्पों एवं विधेयक को मंजूरी दे दी।

रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने कहा था कि वे पूरी तरह से धारा 370 को हटाए जाने के पक्ष में हैं। इससे जम्मू कश्मीर को देश के मुख्यधारा में जुड़ने के लिए मदद मिलेगी। यह एक ऐतिहासिक फैसला है। मुझे लगता है कि इस विषय पर राजनीति की गुंजाइश नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *