दिल्ली/नगर संवददाता : नई दिल्ली। जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार से अपने पुरानी मॉडल की जैज, सिटी, सीआर.वी, सिविक और एकॉर्ड की 5,088 कारें ठीक कराने के लिए बाजार से वापस मंगाई हैं। इन गाड़ियों में लगे तकाता एयरबैग की खामी को ठीक करके इन्हें पुनः खरीददारों को लौटा दिया जाएगा। यह कवायद कंपनी के वैश्विक अभियान का हिस्सा है।
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने कहा कि वह इस अभियान का विस्तार कर रही है। इसके तहत भारत में बाजार में बेची गई 5,088 इकाइयों में चालक और उसके साथ वाली सीट में लगे तकाता एयरबैग इन्फ्लेटर को बदला जाएगा।
होंडा ने कहा कि वह 2007-2013 के बीच बनी 2,099 होंडा सिटी कारें, 2003-2008 के बीच और 2011 की सीआर.वी की 2,577 इकाइयों तथा 2003 में बनी 350 एकॉर्ड कारों को वापस मंगा रही है।
इसके अलावा 2006-2008 के बीच की 52 सिविक कारों और 2009-12 के दौरान की 10 जैज कारों को भी मंगाया गया है। कंपनी ने कहा कि ग्राहक 29 जुलाई 2019 से देश के किसी भी डीलरशिप पर जाकर मुफ्त में इन्फ्लेटर बदलवा सकते हैं।