हरियाणा/बराड़ा, गुरप्रीत सिंह मुल्तानी : शैमफॉर्ड स्कूल के बच्चों ने बराड़ा शहर में ने जल संरक्षण विषय पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया। इस दौरान कक्षा सातवीं से ग्यारहवीं तक के बच्चों ने शहर में रैली भी निकाली। इस रैली का शुभारंभ शैंमफॉर्ड स्कूल के चेयरमैन श्री इंद्रजीत शर्मा, श्री ज्ञान जी (समाज सेवक) श्री बृज भूषण जी (सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य) व प्रधानाचार्या श्रीमती रूबी शर्मा जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया । यह रैली बराड़ा के महाराणा प्रताप चौक से रेलवे स्टेशन तक बहुत ही जोश के साथ पहुँचीं। रैली में छात्रों ने ‘जल संरक्षण’ विषय पर नुक्कड़ नाटक, नारे व पोस्टर आदि बनाकर जनता को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। ‘जल की रक्षा देश की सुरक्षा’ ‘जल है तो कल है’ आदि जल बचाव के नारों के बीच विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन बहुत ही आकर्षक ढंग से किया जिसे बाजार के दुकानदारों और आम जनता ने बड़ी तन्मयता से देखा। इस नुक्कड़ नाटक में बच्चों और शहर का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस मंचन के दौरान श्री प्रदीप कुमार विनोद कुमार, राजेश कुमार, श्रीमती लवलीजैन ,सरबजीत कौर, शालिनी, प्रीति मनदीप कौर आदि मौजूद थे।
जल सरंक्षण विषय पर शैमफॉर्ड स्कूल के द्वारा जागरूकता रैली
News Publisher