उत्तर प्रदेश/मथुरा,नगर संवददाता : मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक दिल दहला देने वाले हादसे में ईयरफोन लगाकर रेलवे पटरी पार कर रहे एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
थाना प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप सिंह ने बताया कि ईयरफोन लगाकर संगीत सुनते हुए पटरी पार कर रहे असगरपुर गांव निवासी दीपक कुमार (18) को ट्रेन की आवाज संभवतः नहीं सुनाई दी और वह हादसे का शिकार हो गया।
दीपक गोविंद नगर से गुजर रही दिल्ली-आगरा रेलवे लाइन का बी.फाटक ईयरफोन लगाकर पार कर रहा था। तभी ट्रेन आ गई और वह दुर्घटना का शिकार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है।