गिल के वेस्टइंडीज दौरे पर न चुने जाने पर गांगुली का आया यह बयान

News Publisher  

दिल्ली/नगर संवददाता : नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को अनुभवी अजिंक्य रहाणे और युवा शुभमान गिल को वेस्टइंडीज दौरे के लिए एकदिवसीय टीम में नहीं चुनने पर सवाल उठाए और चयनसमिति से अपनी नीतियों में निरंतरता बनाए रखने का आग्रह किया।

केदार जाधव निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन वह टीम में हैं जबकि वेस्टइंडीज में 5 लिस्ट ए मैचों में 218 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज रहे गिल को टीम में जगह नहीं मिली।

गांगुली ने ट्विटर पर चयनकर्ताओं की खिंचाई की और उन्होंने कहा कि उनका मुख्य काम सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध टीम का चयन करना होना चाहिए ना कि लोगों को खुश करना।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘लय और आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए समय आ गया है कि चयनकर्ता सभी प्रारूपों में समान खिलाड़ियों का चयन करेंं। केवल कुछ खिलाड़ी ही हैं जो सभी प्रारूपों में खेलते हैं। मजबूत टीमों में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी होते हैं। सभी को खुश करना जरूरी नहीं है। देश के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करना और चयन में निरंतरता बनाए रखना महत्वपूर्ण है।’

गांगुली ने कहा, ‘टीम में कई ऐसे हैं जो सभी प्रारूपों में खेल सकते हैं। शुभमान गिल को टीम में नहीं देखकर हैरान हूं। रहाणे को भी वनडे टीम में होना चाहिए था।’ गिल पहले ही कैरेबियाई दौरे के लिए सीमित ओवरों की टीम में चयन नहीं होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं। एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयनसमिति ने रविवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी.20, वनडे और टेस्ट मैचों के लिए टीम का चयन किया।

भारतीय ओपनर के तौर पर वेस्टइंडीज में वनडे में शतक लगाने वाले बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और अजिंक्य रहाणे हैं। राहुल द्रविड़ ने सन 2006 में ये कमाल किया था। जबकि रहाणे ने सन 2017 में वेस्टइंडीज के दौरे पर ये उपलब्धि अपने नाम की थी।

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी भारतीय ओपनर बल्लेबाज वहां ये कामयाबी अपने नाम नहीं कर पाया है। अब एक बार फिर से टीम इंडिया वहां जा रही है ऐसे में इस बार ये देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा और शिखर धवन वहां ओपनर के तौर पर शतक लगा पाते हैं या नहीं।

रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और केएल राहुल को छोड़कर किसी भी अन्य भारतीय खिलाड़ी को वेस्टइंडीज दौरे के लिए तीनों प्रारूपों में नहीं चुना गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *