भारत ने शुरू की ओलंपिक 2020 की तैयारी, 14 हजार से ज्यादा खिलाड़ी प्रशिक्षित

News Publisher  

दिल्ली/नगर संवददाता : नई दिल्ली। ओलंपिक खेल 2020 के लिए देश में 27 खेलों में 14 हजार 236 खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है जिनमें से 4,269 लड़कियां हैं।

युवा मामले एवं खेलमंत्री किरेन रिजिजू ने सोमवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी देते कहा कि टोकियो ओलंपिक 2020 के लिए भारतीय खिलाड़ियों और टीमों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

भारतीय खेल प्राधिकरण के विभिन्न केंद्रों में 27 खेल विधाओं में 14 हजार 236 खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं। इनमें 4,269 लड़कियां शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि महिलाओं के अनुकूल माहौल बनाने तथा उनको विशेष प्रशिक्षण देने के लिए पंजाब के बादल, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला और कर्नाटक के मेडिकेरी खेल केंद्र स्थापित किए गए हैं।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में रिजिजू ने कहा कि ‘खेलो इंडिया’ योजना के तहत 2,437 युवा खिलाड़ियों की पहचान की गई है। इनकी आयु 8 से लेकर 25 वर्ष तक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *