राजस्थान/जोधपुर,आकाश : जोधपुर. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय। युनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ बीएससी नर्सिग के आयुर्वेद के छात्र छात्राओं ने सोमवार को विवि प्रशासन को ज्ञापन सौंपा बीएससी नर्सिग के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि रघुवीर प्रसाद सुमन ने बताया बीएससी नसिंग के लिए फेकल्टीव। कर्मचारियों की कमी। भवन व सुविधा युक्त कक्ष की कमी है। इसके अलावा आयुर्वेद नर्स भर्ती में प्रतिशत पद बीएससी नर्सिंग सर्जित करने सहित कई मांगें
शीघ्रातिशीघ्र समाधान करवाने की कृपा करें। 1 बीएससी नर्सिग के लिये युनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ बीएससी नर्सिंग में स्थायी शिक्षक (फैकल्टी) व । आवश्यक नियुक्त किये जायें। 2 युनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ बीएससी नर्सिग के लिए भवन व सम्पूर्ण सुविधा युक्त कक्षा की व्यवस्था की जायें। 3 बीएससी नर्सिग करने के बाद हमारी योग्यता व अधिकार सुनिश्चित किये जायें। 4 राजस्थान के सरकारी व निजी आयुर्वेद नर्सिंग कॉलेजों में ट्यूटर पद हेतु बीएससी नर्सिग योग्यताधारी आवेदकों को प्राथमिकता दी जायें। 5 आयुर्वेद नर्स ध् कम्पाउण्डर भर्ती में बीएससी नर्सिंग की योग्यतानुसार 15 प्रतिशत पद आरक्षित किये जाये। 8 राजस्थान के सभी सरकारी/निजी आयुर्वेद कॉलेजों में संचालित चिकित्सालयों में नर्सिग अधीक्षक। ग्रेड व नर्सिग उपाधीक्षक के पद पर बीएससी नर्सिग को प्राथमिकता दी जायें। 7 बीएससी नर्सिंग (आयुर्वेद) के रजिस्ट्रेशन हेतु बोर्ड का गठन किया जाये या अन्य गठित बोर्ड को। रजिस्ट्रेशन हेतु अधिकृत किया जाये। बी. बीएससी नर्सिग (आयुर्वेद) की डिग्री को स्नातक डिग्री की मान्यता प्रदान कर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यू.जी.सी) से मान्यता प्राप्त अन्य विश्वविद्यालयों को अवगत करवा कर इस डिग्री को सूचीबद्ध किया जायें।