दिल्ली/नगर संवददाता : नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि कश्मीर मध्यस्थता मामले में यदि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सही बोल रहे हैं तो यह देश के साथ धोखा है।
राहुल ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि यह 1972 में हुए शिमला समझौते के साथ भी धोखा है। गांधी ने मोदी से कहा है कि प्रधानमंत्री देश को बताएं कि उनकी ट्रंप के साथ मीटिंग में क्या बात हुई है।
उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप यह कहकर सनसनी फैला दी है कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने उनसे कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की बात कही थी। दूसरी ओर, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संसद में इस बात का पुरजोर खंडन किया है।