दिल्ली/नगर संवददाता : नई दिल्ली। आयकर विभाग ने बसपा प्रमुख मायावती के भाई और भाभी के नोएडा स्थित 400 करोड़ रुपए का बेनामी भूखंड जब्त किया है।
आधिकारिक आदेश के अनुसार आनंद कुमार और उनकी पत्नी विचित्र लता के ‘लाभकारी मालिकाना हक’ वाले 7 एकड़ के भूखंड को जब्त करने का अस्थाई आदेश विभाग की दिल्ली स्थित बेनामी निषेध इकाई (बीपीयू) ने 16 जुलाई को जारी किया था।
मायावती ने हाल ही में कुमार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
बड़ा झटका, आयकर विभाग ने जब्त की मायावती के भाई की 400 करोड़ की संपत्ति
News Publisher