भोपाल/नगर संवददाता : मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम सोमवार रात गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा कर रहे थे। कोच में घुसे एक अज्ञात युवक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने जान बचाने के लिए खुद को शौचालय में बंद कर लिया।
पूर्व विधायक ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर इस मामले में शिकायत की। पत्र में उन्होंने लिखा कि सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात निजामुद्दीन से मुलताई की ओर जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस के बी-1 कोच के बर्थ नंबर 17 पर यात्रा कर रहे थें। इसी दौरान बीना स्टेशन पर एक युवक आरती नाम की लड़की के साथ उस कोच में सवार हुआ।
यात्रा के दौरान इस युवक ने डॉ. सुनीलम के साथ कई बार अभद्रता की। उन्होंने इसकी शिकायत टीटीई से की। इसका कोई असर नहीं हुआ। उन्होंने प्रधानमंत्री व रेलमंत्री के ट्विटर हैंडल पर भी शिकायत की। यह भी बेअसर रही। बीना से भोपाल तक आने में दो घंटे लगे। इस दौरान किसी ने उनकी मदद नहीं की।
डॉ. सुनीलम ने ट्विटर पर लिखा है कि यह युवक उन्हें लगातार धमकाता रहा। भोपाल स्टेशन पर उसके कई साथी भी आ गए, इस दौरान जान बचाने के लिए उन्हें खुद को शौचालय में बंद करना पड़ा।