अंबाला, गुरप्रीत सिंह : लघु सचिवालय की पार्किंग का ठेका एक व्यक्ति के नाम होने के बाद भी पार्किंग में वकीलों व टाईपिस्टों ने अवैध कब्जा कर लिया है। ठेकेदार करनैल सिंह ने एसडीएम बराड़ा गिरीश कुमार को इस समस्या के बारे में अवगत कराया गया लेकिन कोई फायदा नही हुआ। ठेकेदार ने अब डीसी अंबाला को मिलने का मन बना लिया है। ठेकेदार ने बताया कि एसडीएम बराड़ा गिरीश कुमार ने शिकायत के बाद कहा था कि वह जल्द समस्या का हल कर देंगे। लेकिन हर बार टाल मटोल की जा रही है। जानकारी के अनुसार बराड़ा लघु सचिवालय की पार्किंग का ठेका हुआ था। जिसमें यह शर्त थी कि पार्किंग में वाहनों के इलावा कोई काम नही होगा। लेकिन यहां पर कुछ वकीलों, टाईपिस्टों व कैंटीन संचालक ने कब्जा कर लिया है। ठेकेदार करनैल ने बताया कि वह कई साल से ठेका ले रहा है। इस साल भी लघु सचिवालय परिसर में पार्किंग का ठेका लिया था। लेकिन गत सप्ताह से अचानक कुछ वकीलों व टाईपिस्टों ने कब्जा कर लिया है। उन्होंने पहले कुर्सियां व मेज रखे बाद में यहां पर कंप्यूटर, टाईप मशीनें व प्रिंटर तक रख दिए। जिस कारण पार्किंग में ही इनका काम काज चल रहा है। सारा दिन अब यहां पर उपभोक्ता बैठे रहते हैं। सुधीर सिंह, महिन्द्र सिंह व प्रवीण ने बताया कि जब एसडीएम परिसर में जाते हैं तो वाहन के खड़ा करने की परेशानी बढ़ जाती है। मुझे इस बारे जानकारी नही थी वैसे शिकायत मिल चुकी है। उचित कार्रवाई होगी। एसडीएम बराड़ा, गिरीश कुमार।
पार्किंग पर किया वकीलों व टाइपिस्टों ने अवैध कब्जा
News Publisher