अंबाला, गुरप्रीत सिंह : दोसड़का स्थित बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह गुरूद्वारा साहिब से पंच प्यारों की अगुवाई में बोले ‘सोनिहाल सत श्री अकाल’ के जय घोष के साथ आए नगर कीर्तन का बराड़ा में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। गुरूओं की पावन हजूरी में संगत ने पालकी साहिब पर मात्था टेक मन्न्ते मांगी। संगत का रास्ते में कई जगहों पर स्वागत कर अल्पहार करवाया गया। बाई-पास से लेकर गुरूद्वारा साहिब तक संगत का कई जगहों पर स्वागत किया गया। सरदार जगजीत सिंह, करतार सिंह, मनदीप सिंह, पवन आजमानी व मंहगा सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन का हर बार बराड़ा पहुंचने पर स्वागत किया जाता है और दोसड़का में सालाना तीन दिवसीय शहीदी जोड़ मेला 25 दिसम्बर से आरंभ हर साल छोटे साहिबजादे व माता गुजरी की याद में आयोजित होता है। विशाल मेला दोसड़का जगाधरी रोड गुरूद्वारा बाबा जोरावर सिंह फतेह सिंह में हर साल छोटे साहिबजादे व माता गुजर कौर जी की याद में तीन दिवसीय शहीदी जोड़ मेला इस वर्ष भी धूमधाम से आयोजित किया गया। यह मेला हर साल 25 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक चलता है। मेले के दौरान 25 दिसंबर को गुरू ग्रंथ साहिब की पावन हजूरी में विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। 26 दिसम्बर को अमृत संचार व सोहनी दस्तार मुकाबले आयोजित होंगे वहीं 27 दिसम्बर को कीर्तन दरबार का आयोजन होगा ।
छोटे साहिबजादों की याद में शहीदी जोड़ मेले पर निकाला गया नगर कीर्तन
News Publisher