अंबाला, गुरप्रीत सिंह : धनौरी गांव स्थित बस स्टैंड के पास कैंटर व कार की भिंडत हो गई। हादसे में चालक सहित एक महिला घायल हो गई। इस हादसे में कार कबाड़ा हो गई। सूचना मिलते ही मुलाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। केंटर चालक केंटर मौके पर छोड़कर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार धनौरा निवासी प्रवीण कुमार अपने परिवार के साथ धनौरा गांव की ओर जा रहा था। जैसे ही वह धनौरी स्थित स्कूल के पास पहुंचा तो उसकी सामने से आ रहे केंटर से भिंडत हो गई। हादसे में कार कबाड़ा हो गई। जबकि कार में सवार प्रवीण व एक महिला घायल हो गई। टक्क इतनी जबरदस्त थी कि अगर कार के एयर बेग न खुलते तो एक बडा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही मुलाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को एमएम मेडिकल कालेज मुलाना में इलाज के लिए दाखिल कराया गया।
धनौरी बस स्टैंड के पास कैंटर व कार की भिंडत
News Publisher