महाराष्ट्र, भरत कुमार : मराठा नव तरुण गणेश मित्र मंडल धनगर समाज महाराष्ट्र बाईजी का तालाब सावर्जनिक पार्क में गणेश प्रतिमा सहित पंडाल स्थापना की गई। जिसमें मराठा अध्यक्ष भरत पुकले ने बताया कि आयोजन लगातार 10 दिन तक रहेगा तथा प्रतिदिन नये नये कार्यक्रम किये जायेंगे जिसमे अंतिम दिन 22 तारीख को पुरुस्कार के साथ सम्मानित किये जायेंगे और मोहल्ला विकास समिति की ओर से महाराष्ट्र धनगर मराठा समाज का तहे दिल स्वागत किया गया तथा आयोजन में भरपूर सहयोग करने का बीड़ा उठाया। समिति अध्यक्ष श्याम बोराणा तथा सचिव राजेश बोराणा ने महाराष्ट्र समाज का तहेदिल से महिलाओं व पुरुषों का स्वागत किया ।
धनगर मराठा समाज ने की गणपति स्थापना
News Publisher