हरियाणा बंद के आहवाहन को लेकर पूर्व विधायक राजबीर सिंह द्वारा

News Publisher  

iii

अंबाला, गुरप्रीत सिंह  : इनेलो की ओर से 8 सितंबर को हरियाणा बंद के आहवाहन को लेकर पूर्व विधायक राजबीर सिंह बराड़ा ने बाजार में दुकानदारों को बंद में साथ देने का आहवाहन किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा के हिस्से में आई 50 वर्षों से एसवाईएल नहर निर्माण के संघर्ष की लड़ाई के लिए आहवाहन किया जा रहा है। दादूपूर नलवी नहर को चालू करवाने के लिए अधिगृहित भूमि रद् की गई अधिसूचना को वापिस लेने के लिए, केन्द्रीय जल आयोजन द्वारा स्वीकृत मेवात फीडर के निर्माण के लिए जीएसटी कानून से प्रताडि़त व्यापारियां व छोटे दुकानदार भाईयों को राहत दिलाने के लिए ई-ट्रेडिंग व डायरेक्टर पेमेंट की प्रणाली से व्यापरियों व किसानों को राहत दिलाने व नोटबंदी से उजड़े व बेघर हुए लोगों को रोजगार व आम आदमी को राहत दिलवाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है। रेप की घटनाएं आए दिन घटित हो रही है। महिलाएं सुरक्षित नही हैं। इस मौके पर शहरी प्रधान सोनी कोचर, इनेलो नेता बाबर खान, टोनी राणा, विक्की गोकलगढ़, लक्की अजामानी, कर्ण सिंह होली, रोहित गुज्जर, अरूण गोयल, मनदीप सिंह बोपाराय, राज मोहन अधोया, रामनथ तलहेड़ी व विक्की  शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *