अंबाला, जयबीर सिंह : देश की सब पंचायतों के सबसे कम उम्र के इनेलो से सांसद दुष्यंत चौटाला ने थंबड़ गांव में लोगों को भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों से अवगत कराया उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने देश को लूटा है आए दिन घोटाले हो रहे हैं उन्होंने ये भी कहा है कि युवाओं से नौकरी के फार्म भरवाने के नाम पर भी लूट कर रही है ये सरकार और कमरे वर्ग और किसान वर्ग को लूटा है आपसी भाईचारे में फूट डालने का काम किया है इस सरकार की नाकामी के कारण बेरोजगारी बढ़ रही है जिसके कारण आज का युवा नशे की गर्त में गिरता जा रहा है और घोटाले पे घोटाले हुए जा रहे है अब दवा घोटाला हुआ इसमें स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को कोई संतोषजनक जवाब नही मिला था उन्होंने कहा कि वह आखिर स्वास्थ्य मंत्री है जिमेवार है उनको दवाओं के आंकड़े तक नही पता। इनेलो के पूर्व विधायक राजबीर सिहं बराड़ा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 10 साल लूटा अब भाजपा सरकार ने भी कमी नही छोड़ी। भाजपा सरकार ने अपने चुनावाी वायदों में कहा था कि भाजपा की सरकार बनने पर 198 वायदे है वह पूरे किए जाएंगे। लेकिन 5 साल बीत जाने को है एक भी वायदा पूरा नही किया। थंबड़ गांव में काफी संख्या में युवाओं के काफिले के साथ जंगबीर राणा उर्फ (मौजी), डिंपल राणा की अध्यक्षता में दुष्यंत चौटाला थंबड़ सभा स्थल में पहुंचे। लोगों ने दुष्यंत चौटाला का स्वागत किया। युवाओ के साथ साथ बजुर्गो में भी दुष्यंत चौटाला के लिए जोश ओर उमंग देखने को मिली बजुर्ग दुष्यंत चौटाला में ताऊ देवी लाल की छवि को देख रहे है । इस दौरान पूर्व सरपंच मुकेश राणा, अनिल राणा, जयबीर सिंह (रिंक), राजीव राणा ने दुष्यंत चौटाला को मोमेंटो देकर समानित किया। इस मोके पर राजबीर सिंह पूर्व सरपंच, राजमोहन राणा, बृजपाल राणा (बिल्लू) विक्रम बाजिदपुर, मनदीप चौधरी, विक्की गोकलगढ़, जसबीर काका, रामगोपाल राणा, मनदीप बोपाराय, करण होली, मोनू, सुनी बांगरू गांव थंबड़ के बहुत ही गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।
उपमंडल बराड़ा के गांव थंबड़ मे दुष्यंत चौटाला का स्वागत
News Publisher