अंबाला, गुरप्रीत सिंह : मुलाना व बराड़ा के एक युवक ने पहले लड़की को हवस का शिकार बनाया। उसके बाद उसकी वीडियों बनाकर ब्लैक मेल करने लगे। इतना ही नही लड़की से कभी पैसा तो कभी सोने के जेवर मंंगवाए। मारे बेइज्जती के डर से लड़की ने घर से सोने के गहने उठाए ओर उनको देती रही। हालात यह हो चले की अपनी मां के सोने के सारे जेवर बारी बारी बहशी युवकों को दे दिए। युवक ने लड़की से वेश्या का धंधा करवाने का प्रयास भी किया। बराड़ा निवासी पंकज शादीशुदा है जिसमें उसकी पत्नी ने भी युवकों का साथ दिया। ऐसा करीब दो साल चला। उस वक्त लड़की मुलाना के सरकारी स्कूल में नौंवी की छात्रा (16 साल 6 माह) थी। मुलाना पुलिस ने लड़की के ब्यान के आधार पर एक युवक व बराड़ा के रहने वाले पंकज व उसकी पत्नी अंजू के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार मुलाना की रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने बताया कि एक साल पहले उनके मकान के पास विपुल नाम का एक युवक किराए के मकान पर रहा था। जब वह घर से स्कूल जा रही थी तो उसे विपुल ने रोक कर कहा कि वह उससे दोस्ती करना चाहता है, लेकिन छात्रा ने उसे साफ मना कर दिया। दो चार दिन बीते फिर एक दिन स्कूल जाते वक्त विपुल ने उसे रोक कर दोस्ती करने को कहा। मैंने जब मना किया तो उसने एक पर्ची पर अपना मोबाईल नंबर लिखकर मुझे पकड़ा दिया। मैंने घर जाकर उसे फोन कर साफ मना कर दिया। लेकिन वह बोला एक बार मुझे मिल लो मैं अपनी मां को बिना बताए उसके पास आ गई। उसने मुझे एक बाईक पर बैठाकर दोसड़का एक मकान पर ले गया। जहां उसने कोल्डड्रिंक में मिलाकर मुझे नशा दिया ओर मेरे साथ दुष्कर्म किया। जब मुझे होश आया तो विपुल ने मुझे एक वीडियों दिखाई जिसे मैं देखकर हैरान रह गई। मैं रोने लगी कहा कि मुझे वीडियो दे दो, मैं बर्बाद हो जांऊगी लेकिन वह नही माना उसके बाद वीडियो का सहारा लेकर विपुल ने बराड़ा के पकंज को बुलाया ओर मेरे साथ जबरदस्ती की। उसके बाद मेरे से फोन कर पैसे मंगवाने लगे बाद में जब पैसे नही हुए तो ब्लैक मेल कर एक सोने की चैन, एक सोने का हार, छह छापे व अन्य सोने का सामान मंगवाए। अब वह मुझे बहुत परेशान करने लगे तो मैने माता पिता को सारी बात बताई मुलाना पुलिस ने लड़की के ब्यान के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। लड़की के ब्यान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच महिला पुलिस अधिकारी उषा नारायणगढ़ कर रही हैं। थाना मुलाना प्रभारी सुनील कुमार क्या कहते हैं इंचार्ज उषा रानी हां ऐसा मामला आया है अभी लड़की के ब्यान के बाद ही कुछ कह सकती हूूं।