अंबाला, गुरप्रीत सिंह : मुलाना। प्रेमचंद की एसपी को गुहार लगाने के बाद डीएसपी सुधीर तनेजा दोसडक़ा में मौके पर जांच करने पहुंचे। अभी वह मौका देख ही रहे थे कि दोनों पक्षों में फिर तु-तू मैं-मैं शुरू हो गई। एक दूसरे को भला बुरा कहने लगे। बाद में डीएसपी सुधीर तनेजा के कहने पर गनमैन व रीडर ने लोगों को पकड़कर एक साईड कर दिया। डीएसपी सुधीर तनेजा ने कहा कि मैने मोका देख लिया है। अब एक दिन दोनों पक्षों को कार्यालय में बुलाया जाएगा। वह दोनों पक्ष जमीन संबधी अपने अपने कागज लेकर आए सच्चाई सामने आ जाएगी। बता दें कि ३ अगस्त विपिन बराड़ा ने थाना मुलाना में शिकायत दी थी कि जब वह अपने प्लाट में मिट्टी डाल रहा था तो उस वक्त प्रेमचंद व उसका केटा मिटा व नीरज कुछ लोगों के साथ आए ओर मिट्टी डालने से मना करते हुए लड़ पड़े थे। बाद में लोगों ने कह सुन कर छुटवा दिया। विपिन ने थाना मुलाना में शिकायत में कहा कि रात में प्रेमचंद व उसके बेटे उसके घर आए ओर खिड़कियों व दरवाजे पर डंडे मारते हुए बाहर आने को कहा। फोन करने पर मुलाना से पीसीआर आई तो वह लोग भाग गए थे। मुलाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रेमचंद व उसके बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। उधर प्रेमचंद का कहना है कि उसने 1 अगस्त को थाना में विपिन के खिलाफ शिकायत दी थी। उस पर कार्रवाई नही गई जबकि मेरा प्लाट होते हुए मुझ पर ही मामला दर्ज किया गया है। ये आरोप झूठे हैं। पुलिस दोसडक़ा में आकर लोगों से मिलकर जांच कर लें सचाई का पता चल जाएगा। दूसरे विपिन के मकान में लगे सीसीटीवी फूटेज देखी जाए तांकि सच्चाई का पता चल सके। मौके पर खड़े लोगों ने बताया कि जिस जगह पर विवाद चल रहा है वह जगह तो सडक़ में आ चुकी है। जिसमें काफी लोगों की दुकाने व प्लाट हैं, इनका इंतकाल भी सरकार के नाम हो चुका है। कुछ लोग तो प्लाट या दुकान के पैसे तक ले चुके हैं। फिर विवाद कैसा। इस मामले की पुलिस बारीकी से जांच करें। सच्चाई सामने आ सकती है। दोनों पक्षों को कार्यालय में बुलाया गया है। जमीन के कागज देखे जाएंगे। उसके बाद उचित कार्रवाई होगी। डीएसपी सुधीर तनेजा।
डीएसपी सुधीर तनेजा दोसड़का में मामले की जांच करते हुए
News Publisher