राजकीय सम्मान के साथ नम आंखों के बीच हुआ शहीद विक्रमजीत सिंह का अंतिम संस्कार

News Publisher  

ccc

अंबाला, गुरप्रीत सिंह : जम्मू-कश्मीर के गुरेज सैक्टर में आतंकवादी घुसपैठ को रोकते हुए शहीद हुए गांव तेपला निवासी लंास नायक विक्रमजीत सिंह का आज उसके गांव में राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। गांव तेपला व क्षेत्र के हजारों लोगों ने शहीद को विदाई दी और भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद, जब तक सूरज-चांद रहेगा, विक्रमजीत सिंह तेरा नाम रहेगा व बोले सो निहाल-सतश्री अकाल के जयघोष के बीच शहीद का संस्कार किया गया। सेना व पुलिस शहीद को सलामी दी। हरियाणा सरकार की ओर से स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज ने शहीद को श्रद्धांजलि दी और बताया की शहीद की धर्मपत्नी, पिता और माता के बैंक खाते में 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता जमा करवा दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार के निर्णय के तहत शहीद की धर्मपत्नी को सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी। अंबाला से काफिले के रूप में गांव पहुंचा शहीद का शरीर। तेपला जिला अंबाला का एक ऐसा गांव है जहां प्रत्येक परिवार से लगभग एक सदस्य सेना में है। शहीद को श्रद्धांजलि देने वालों में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अलावा श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी, स्थानीय विधायक संतोष चौहान सारवान, विधायक असीम गोयल, उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर एस.एस. सिधु, ब्रिगेडियर के.एस. निज्जर, अतिरिक्त उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह, सैनिक बोर्ड के उपनिदेशक वी.एम. शर्मा मुख्य रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *