महिला इकाई सभा का हुआ आयोजन तुलसी का पौधा देकर किया सम्मानित

News Publisher  

www

अंबाला, जयबीर सिंह : जिला युवा विकास संगठन की महिला इकाई की एक सभा का आयोजन अंबाला क्लब में किया गया जिसकी अध्यक्षता महिला इकाई प्रधान राधिका चीमा ने की। इस अवसर पर मुख्यतोर पर संगठन के प्रधान व राष्ट्रीय युवा परुस्कार से सम्मानित तरुण कौशल उपस्थित रहे। संगठन प्रधान तरुण कौशल द्वारा संगठन के कार्य के बारे में विस्तार से बताया गया और राधिका चीमा द्वारा भविष्य में महिला इकाई द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर संगठन की महिला कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमे महिला इकाई की प्रधान राधिका चीमा व महासचिव डॉ प्रतिभा सिंह ने संगठन की महिला इकाई का गठन किया जिसमे महिला ईकाई की कोषाध्यक्ष नीलम सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गहना बजाज, उपाध्यक्ष राधिका ग्रोवर, संयुक्त सचिव गीतिका अग्गरवाल, सहायक सचिव रुचिका शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी अंतिम लम्बा, प्रवक्ता प्रियंका चौधरी, सलाहकार बोर्ड मेंबर भावना पॉल, प्रो सोनिया, मीना गर्ग, ऋतू, राखी कार्यकारी सदस्य वंदना सैनी, नीतिका मालिक,रजनी बत्रा, अंशु भोला, सोनू कटोच को बनाया गया। अंत में सभी को तुलसी का पौधा देकर सम्मानित किया तथा सभी ने संगठन की मुहिम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *