जौनपुर, संदीप उपाध्याय : जलालपुर क्षेत्र के बिबनमऊ गांव में जिलाधिकारी के आदेश पर मंगलवार को सप्लाई इंस्पेक्टर दिनेश कुमार पथिक ने गांव में पहुँचकर राशन की दुकान की जाँच पड़ताल कर खाद्यान न पाने वाले ग्रामीणों का बयान दर्ज किया। ग्रामीणों ने डीएम से एक पखवारा पूर्व शिकायत की थी कि कोटेदार खाद्यान नही देता है मागने पर गाली गलौज देकर भगा देता है। इस शिकायत पर उन्होंने जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह को जांच करने का निर्देश दिया। इसके बाद सप्लाई इंस्पेक्टर ने गांव में पहुंचकर कोटे की दुकान से राशन नही पाने वाले करीब दो दर्जन ग्रामीणों का बयान दर्ज किया। जब सप्लाई इंस्पेक्टर से पूछा गया कि जांच में क्या खामी मिली तो उन्होंने कहा कि थोड़ी देर में बताएंगे इसके बाद अपना मोबाइल बन्द कर दिए। जिससे यह ज्ञात नही हो सका कि जांच में क्या खामिया पाई गई।
डीएम के आदेश पर कोटे की हुई जांच
News Publisher