लुधियाना, हर्ष जैन : जगराओं। आसपास के शहरों में हो रही मूसलाधार बारिश को देख अपने शहर में बारिश होने का इंतजार कर रहे जगराओं वासियों को मंगलवार को काफी निजात मिली। सुबह करीब साढ़े चार बजे शुरू हुई बूंदाबांदी पौने घंटे बाद सवा पांच बजे मूसलाधार बारिश में बदली और शहर जलथल हो गया। करीब दो घंटे लगातार आसमान से गिरे पानी ने शहर के प्रशासनिक अधिकारियों के दावो की भी पोल खोल दी। शहर को बारिश के पानी से बचाने का दावा करने वाली कौंसिल का खुद का दफ्तर तो पानी में डूबा ही साथ ही साथ एसडीएम दफ्तर का मैदान भी पूरा पानी से भर गया। शहर के कमल चौक, अनारकली बाजार, तहसील रोड, रायकोट रोड, लिंक रोड, लाजपतराय रोड, पुरानी सब्जी मंडी रोड, कुक्कड़ चौक सभी पानी से भर गए। सबसे ज्यादा नुकसान व्यापारियों का पुरानी दाना मंडी में हुआ। कमल चौक के पास पड़ती सैकड़ों दुकानों बारिश के पानी के चलते ही सारा दिन नहीं खुल पाई। इसके अलावा शहर के कई स्कूलों ने बारिश का पानी भरने से सुबह ही छुट्टी का ऐलान कर दिया।
बारिश ने किया सारा शहर पानी पानी
News Publisher