लुधियाना, हर्ष जैन : जगराओं। कौंसिल अधिकारियों ने आज बुधवार की शाम को बिना नोटिस दिए ही नाजायज कब्जे हटाने की मुहिम शुरू कर डाली। कुछ ही मिनटों में एसआई अनिल कुमार की अगुवाई में नाजायज कब्जे हटाने पहुंची टीम ने झांसी रानी चौक से लेकर कौंसिल तक का एरिया बिल्कुल साफ किया और उसे नो वैडिंग जोन घोषित कर दिया। बिना जानकारी के कब्जे हटाने पहुंची कौंसिल टीम का लोगों व रेहड़ी मालिकों ने भी विरोध किया और बाद में सभी इकट्ठे होकर कौंसिल में ईओ से मिलने पहुंच गए। रेहड़ी मालिकों का तर्क था कि कौंसिल ने छह महीने पहले रेहड़ी वालो से रजिस्ट्रेशन के बदले पांच पांच सौ रुपए लिए थे। इस दौरान एक हजार रेहड़ी वालो ने रजिस्ट्रेशन करवाई थी और स्ट्रीट वेडिंग कमेटी के अंतर्गत सभी को कौंसिल ने जगह देने की बात कही थी। छह महीने बाद भी कौंसिल ने किसी रेहड़ी वाले को कोई जगह नहीं दी और आज बिना बताए ही कार्रवाई को आए। रेहड़ी वालो के विरोध को देखते हुए कार्यसाधक अधिकारी रंधावा ने टेंपरेरी तौर पर सभी रेहड़ियां को पुल के नीचे शिफ्ट करने के आदेश जारी किए। कार्यसाधक अधिकारी ने बताया कि रेहड़ियां के साथ साथ खोखे लोगो के बाहर पड़े जेनरेटर, गन्ना जूस की मशीनें सब कुछ कौंसिल ने उठवा दिया है। उन्होंने कहा कि कौंसिल पार्क में सैर को आने वाले लोगो को उस समय काफी मुश्किल आती थी। जब बाहर खड़े कुछ रेहड़ी वाले अपनी रेहड़ी पर ही लोगों को शराब पिलाने लगते थे। कार्यसाधक अधिकारी का कहना है कि शहर से कब्जा उठाने की मुहिम आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी।
झांसी रानी चौक से कौंसिल तक के रास्ते को बनाया नो वेडिंग जोन एरिया
News Publisher