होशियारपुर, रवि बग्गा ; थाना माहिलपुर की पुलिस चौकी कोटफतूही के प्रभारी विजयंत कुमार ने नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ले रहे थे तो बहराम की और से पैदल आ रहा युवक पुलिस को देखकर वापस लौटने लगा तो पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली तो युवक द्वारा पहनी केपरी की जेब से 10 पत्ते प्रतिबंधित कैप्सूल के बरामद हुए। युवक की पहचान सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा वासी कटारिया थाना बहराम जिला शहीद भगत सिंह नगर के रूप में हुई। थाना माहिलपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
100 नशीले कैप्सूल के साथ एक गिरफ्तार
News Publisher