अंबाला, गुरप्रीत सिंह ; सीवन माजरा-कूलपुर मार्ग पर एक मोटरसाईकिल संख्या (एच आर-01 ए-7531) सड़क पर खड़े एक ट्रक में टकरा गई। जिससे मोटरसाईकिल चालक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का शव जहां एम.एम. अस्पताल मुलाना के शवगृह में रखवा दिया है वहीं ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार प्रात: करीब 4 बजे सीवन माजरा के सतविंद्र सिंह पुत्र सूरत सिंह किसी कार्य से कूलपुर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह गांव के समीप पहुंचे तो गांव के पास ही स्थित पैट्रोल पंप के नजदीक एक खड़े ट्रक से उनकी मोटरसाईकिल टकरा गई। इस दुर्घटना में सतविंद्र सिंह बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना मिलने पर उनके परिजन मौके पर पंहुचे और तुरंत एमएम अस्पताल मुलाना में पंहुचाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बराड़ा पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
ट्रक के साथ टकराई मोटरसाईकिल, चालक की मौत
News Publisher