जोधपुर, भरत कुमार : रांकावत ब्राह्मण सार्वजनिक ट्रस्ट जोधपुर की ओर से आयोजित प्रतिभाओं का व वृद्धजनों का सम्मान किया गया है। ट्रस्ट अध्यक्ष गुरुप्रकाश रांकावत ने बताया कि रांकावत समाज का सामोरह में खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता का सम्मान व 70 बसंत देख चुके वर दर्जनों का सम्मान समाज सेवा के भामाशाहों का सम्मान व अभिनंदन किया गया। समाज के पदाधिकारी व कायेकर्ता राम गोपाल शर्मा, राजेन्द्र गोयल, गुरु प्रकाश रांकावत, ओमप्रकाश चांदोरा, राधेश्याम बोरावड़, लक्ष्मीचंद लाड़ना, गौरीशंकर लाड़ना, तारामणि, मनोरा, संतोष बोरावड़, वाई आर एस अध्यक्ष मनोहर दास गोयल, छात्रावास अध्यक्ष मूलदास जलवा, चोराई पट्टी युवा अध्यक्ष भरत राजमणी वरिष्ठ पत्रकार के ऐन कॉलेज उपाध्यक्ष चंचल उदेशा गोविंद मामडोली मुकेश व्यास सम्पत दास भेरूनदिया सुंदरदास माधावत एडवोकेट मयक योगेंद्र उदेशा सुरेशजी मेड़ता प्रेम नारायण कपिल चांदोरा, कानदास सुराणा, ओमप्रकाश गोयल, ललित गोयल, राजेश मालवीय, पवन पेशवा, अशोक चांसटा, समस्त कायेकर्णी सदस्यों सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।