अंबाला (बराड़ा), गुरप्रीत सिंह : कस्बा स्थित अग्रवाल धर्मशाला में प्रयास समाजसेवा संस्थान बराड़ा की ओर से लगे नि:शुल्क आत्मरक्षा एवं डांस ट्रेनिंग शिविर का समापन। बच्चों को ट्रेनिंग प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रयास महासचिव सुनील जैन ने बताया कि प्रयास संस्था ने बच्चों के लिए अग्रवाल धर्मशाला बराडा में 3 जून से 13 जून तक नि:शुल्क डांस ट्रेनिंग व लड़कियों के लिए 3 जून से 18 जून तक नि:शुल्क आत्मरक्षा ट्रेनिंग दिलवाई उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथी के एल सैनी थे ने सभी बच्चों को ट्रेनिंग प्रमाण पत्र बांटे। सुनील ने बताया कि इस शिविर में 52 बच्चों ने आत्मरक्षा की ट्रेनिंग ली व 102 बच्चों ने डांस की ट्रेनिंग ली। इस मौके पर बराड़ा पिंक ग्रुप के महिला सदस्य गुरमीत कोर, मेघा गोयल, नवदीप कौर, मीनु चानना, इशा गुप्ता, शिवानी मेहंदिरता व प्रयास की महिला सदस्या मोनिका कालडा, कुसुम चौहान, नीरू शर्मा, दीपिका अरोड़ा विशेष रुप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथी सैनी ने कहा कि प्रयास ने जो आत्मरक्षा के गुण लड़कियों को इस शिविर के माध्यम से जो गुर सिखलाये हैं वो आज के वक्त की एक बहुत बडी ज़रूरत है उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को डांस सिखाकर प्रयास ने उनके भी हुनर को निखारने का काम किया है। प्रयास महिला कोओर्डीनेटर इन्दु विज ने कहा कि प्रयास पिछले 18 वर्षों से आसपास के क्षेत्र में नारी सशक्तिकरण, पर्यावरण व जल सरक्षण, ज़रूरतमन्दों के लिए नेकी की दीवार व विभिन्न आयुर्वैदिक व एलौपेथिक शिविरों का आयोजन करवाता आया है। बच्चों के लिए समर केंप का आयोजन प्रयास का जागो इंडिया मुहिम के तहत एक नया अभियान है। प्रयास संस्था के सदस्यों ने मुख्य अतिथि व बराड़ा पिंक ग्रुप को व दोनो शिक्षकों वंशिका राजवंशी एवं अरुण कुमार को इस मोके पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रयास प्रवक्ता नीति जैन व पिंक ग्रुप की सदस्य गुरमीत रेखी ने भी नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे। इस मोके पर प्रयास प्रधान विशाल सिंगला, दिनेश मंगला, अमन गर्ग, सचिन जैन, साहिब सिंह, रामचन्द्र सैनी, राष्ट्र जागरंण मंच संस्थापक अमरिन्द्र सिंह, रमेश बंसल, हंसराज, आकाश जैन सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
नि:शुल्क आत्मरक्षा एवं डांस ट्रेनिंग शिविर का समापन
News Publisher