अंबाला (बराड़ा), जयबीर सिंह : बीएसपी हरियाणा प्रभारी नरेश सारन ने बराड़ा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। बीजेपी सरकार में किसान, मजदूर, व्यापारी सभी दुखी है। महंगाई बहुत अधिक बढ़ गई है। पढ़े लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे है बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार बनने पर सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। इस मौके पूर्व विधायक राजबीर बराड़ा, अंबाला युवा बीएसपी प्रधान धर्मवीर बराड़ा, बाबर खान बराडा, सपटर सिंह, रणदीप उगाला, मनदीप हेमेमाजरा, सोनी कोचर, आदि मौजूद रहे।
बीएसपी आईएनएलडी गठबंधन बीजेपी का विकल्प : नरेश सारन
News Publisher