परिणाम देख बच्चों में खुशी का माहौल

News Publisher  

678अंबाला (बराड़ा), गुरप्रीत सिंह : एंजल्स पब्लिक स्कूल बराड़ा के दसवीं व बाहरवीं कक्षा के बच्चों ने सीबीएससी बोर्ड़ के परिणाम में बढिय़ा उपस्थिति दर्ज कराई। स्कूल का परिणाम 85 प्रतिशत रहा। महिमा, आरजू, सिमरण, माही, माणीक, जतिन, आदित्य चौहान, ऐस्ठा ने अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल व माता पिता का नाम उज्जवल किया। परिणाम में अपने प्रदर्शन को देख बच्चों में खुशी का माहौल रहा। बाहरवीं में भी आगमन सिमरणजीत कौर, शुभम्, आभा, शिवम् वर्मा, इन्द्रजीत, सिमरण, श्रेया, ने भी अच्छे अंक लेकर उतीर्ण हुई। साईंस विभाग के 42 बच्चों में से 22 बच्चों ने मेरिट ली। बच्चों की इस सफलता पर मैनेजर पुष्पेन्द्र राणा, प्रिंसिपल वीणा मेहता व डायरेक्टर वेद प्रकाश ककड़ ने बधाई देते हुए इसका श्रेय अध्यापकों की लगन व बच्चों की मेहनत व माता पिता के सहयोग को दिया तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *