कोलकाता, सौरव सराफ : पुरी-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है ट्रेन में सफर कर रहे यात्री नाश्ता करने के बाद बीमार हो गए बता दें कि बुधवार सुबह ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को नाश्ता दिया गया था नाश्ता करने के बाद 40 यात्री बीमार हो गए। जिन्हें खड़गपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया इसके बाद भारतीय रेलवे की ओर से कहा गया है कि यह गंभीर मामला है और इसकी जांच की जाएगी। गौरतलब है कि बीमार होने वाले सभी यात्री कोच नंबर सी1 और सी2 में सफर कर रहे थे। सभी यात्रियों को सुबह 7 बजे नाश्ता परोसा गया था, लेकिन इसके बाद इनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। सभी यात्री पेट दर्द और उल्टी की शिकायत कर रहे थे। ट्रेन करीब 11:45 पर खड़गपुर पहुंची। जिसके बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। दक्षिण पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय घोष ने कहा कि यह खाना यात्रियों को पुरी में आईआरसीटीसी की ओर से परोसा गया था। इसके बाद कुछ यात्री तबीयत खराब होने की शिकायत करने लगे। जिसके बाद खड़गपुर में यात्रियों को अस्पताल में भर्ती किया गया। दक्षिण-पूर्वी रेलवे के खड़गपुर डिवीजन के विभागीय रेलवे मैनेजर (डीआरएम) राबिन कुमार रेड्डी ने कहा कि खाने के सैंपल लिए गए हैं और जांच की जा रही है।
पुरी-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन में नाश्ता करने वाले 40 यात्री बीमार, अस्पताल में भर्ती
News Publisher