अंबाला, गुरप्रीत सिंह : (बरारा) ब्राईट फ्यूचर इंटरनेशनल अकाल एकेडमी खानअहमदपुर में सिख समुदाय में सातवें गुरू श्री गुरु हर राय साहिब का प्रकाशोत्सव पर्यावरण दिवस के रूप में बड़े उत्साह से मनाया गया। जिसके उपलक्ष में एकेड़मी प्रांगण में विद्यार्थियों व अध्यापकों ने पौधारोपण किया। एकेडमी उपनिदेशक सरदार चरणजीत सिंह ने एकेड़मी विद्यार्थियों को गुरू हर राय साहिब की जीवनी बारे अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को वृक्षों की महत्वता को बताते हुए कहा कि यदि इस धरती पर वृक्ष नहीं होंगे तो धरती पर जीवन संभव नहीं होगा। वृक्ष व्यक्ति को स्वास लेने में मदद करते है। उन्होंने हर एकेड़मी विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के अपील की। इसके उपरांत विद्यार्थियों को एकेड़मी प्रांगण में लगाए गए पौधों का सरंक्षण करने का संकल्प दिलाया गया ।
पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया गया गुरु हर राय साहिब का प्रकाशोत्सव
News Publisher