जौनपुर, संदीप उपाध्याय : जलालपुर के बीबनमऊ गांव में कोटा का तेल ब्लैक में खरीद कर ले जा रहे ऑटो चालक ने पकड़े जाने के भय से पानी भरे कुएं में ड्रम समेत मिट्टी के तेल को गिरा दिया। सूचना पर पहुंचे एसआई प्रसून मिश्र ने ऑटो चालक व एक अन्य को पकड़ थाने ले आए। दोपहर तकरीबन तीन बजे गांव के ही राम आसरे सरोज ने देखा कि ऑटो चालक मिट्टी तेल से भरा ड्रम कहीं ले जा रहा है। पूछताछ करने पर उसने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पकड़े जाने से ऑटोचालक ने तेल से भरे ड्रम को कुएं में फेंक दिया। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
कोटे के तेल को ब्लैक करने जा रहे चालक ने ड्रम को कुएँ मे धकेला
News Publisher