रेलवे ट्रैक की मरम्मत से आवागमन ठप

News Publisher  

संदीप उपाध्याय जलालपुर जौनपुर उत्तर प्रदेश-जौनपुर। जिले के वाराणसी -लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगदीशपुर क्रॉसिंग पर पूरे दिन रेलवे ट्रैक की मरम्मत के कारण रेल और सड़क यातायात पूरी तरह बाधित रहा। जिसके वजह से गाड़ियों को दूसरे मार्ग से होकर आना जाना पड़ा। रविवार को सवेरे आठ बजे जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग पर दर्जनों रेल कर्मचारियों को लगाकर ट्रक के मरम्मत का कार्य शुरू कराया गया। युद्ध स्तर पर हो रहे कार्य के दौरान सड़क मार्ग बन्द कर क्रासिग का गेट बन्द कर दिया गया। मार्ग बन्द होने से जौनपुर से वराणसी तथा वाराणसी से जौनपुर आने जाने वाले लोगों को बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ा । रेलवे से जानकारी करने पर बताया गया रात आठ बजे तक कार्य होने के बाद आवागमन सुचारू हो गया। जानकारी न होने से दो पहिया और चार पहिया वाहन क्रासिंग तक आकर लौट रहे थे जबकि रेल का संचालन विभाग ने इस रूट पर बन्द कर दिया था। रास्ता अवरूद्ध होने से अफरा तफरी का महौल कायम रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *